आयोजित नेशनल लोक अदालत मे निगम को 1,33,91,396 रू का राजस्व प्राप्त
(देवराज सिंह चौहान) देवास/आयोजित नेषनल लोक अदालत के अन्तर्गत नगर निगम को 1,33,91,396 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बकाया करदाताओ मे सम्पतिकर की वसुली 106,60,924 रुपये बकाया जलकर उपभोक्ताओ से जलकर की राशि 20,29,371 रुपये जमा किये गये तथा निगम स्वामित्व की दुकानो (मार्केट) किरायेदारो से 5,14,790 एवं लायसेंस फिस के व्यवसायको से 1,86,311/- इस प्रकार कुल की राषि 1,33,91,396 (1 करोड़ 33 लाख 91 हजार 3 सौ 96 रुपये) का निगम को राजस्व प्राप्त हुआ।