देवास

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा का शुभारंभ

(देवराज सिंह चौहान) देवास। राज्य स्तरीय गोल्ड कप स्पर्धा आयोजन ताइक्वांडो ट्रेनिग सेंटर एवं देवास जिला संघ के तत्वधान में स्थानीय श्रीमंत श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में आयोजित किया गया । स्पर्धा का शुभारंभ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी एवं विधायक मनोज चौधरी के मुख्य अतिथि एवं देवास प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के सचिव वीरेंद्र पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्री राजनी ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि हार ही कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती है और हार जीत को पक्का करने की प्रेरणा देती है। श्रीकांत उपाध्याय ने भी अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।  अतिथियों का स्वागत देवास ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राजेश कुमावत, सचिव  राजीव चौहान , जावेद खान, लक्ष्मण गुरंग, गौरव नीमा, विक्रम राजपूत, आतीश माली, रश्मि कौशल, अंशु शर्मा ने किया।  इस अवसर पर उपस्थित इंदौर के ताइक्वांडो खिलाड़ी शुभम मगर्दे एवं आईटीवी पुलिस में चयन होने पर गौरव मालवीय का मुख्य अतिथि ने सम्मान किया।  स्पर्धा में 17 जिलों के 330 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा  ने किया तथा आभार आयोजक सचिव मिथिलेश केमरे  ने माना।
8 फरवरी के मुकाबले में – 18 किग्रा पीयूष शर्मा जबलपुर , – 41 क्रिश कुशवाहा सागर,-38 प्रियांश सोनी जबलपुर -32 रोहित जावरे भोपाल, -35  कृष्णा पटेल सागर, दर्श महेश्वरी धार , आदर्श सिकरवार इंदौर ने स्वर्ण पदक जीता । स्पर्धा का समापन आज 9 फरवरी रविवार को शाम 4 बजे होगा।