उज्जैन

05 में भरपेट भोजन की हर ओर प्रशंसा

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन: नगर निगम द्वारा दिनदयाल रसोई योजना अंतर्गत ₹5 में भरपेट भोजन की जो योजना संचालित की जा रही है, उसकी लाभांवित नागरिकों द्वारा खुल कर प्रशंसा की जा रही है।   शहर के 2 स्थानों नानाखेड़ा बस स्टैंड रेनबसेरा एवं सिविल हॉस्पिटल मैं नगर निगम द्वारा चयनित संस्था उज्जैयनी के माध्यम से दीनदयाल रसोई योजना का संचालन क्या जाकर नागरिकों हेतु ₹5 में भोजन व्यवस्था की गई है। इस योजना का शहर और बाहर से आने वाले नागरिकों द्वारा लाभ लिया जा रहा है तथा ₹5 में भर पेट भोजन प्राप्त कर स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा की जा रही है।