उज्जैन

भवन निर्माण सामग्री सड़क पर फैली पाये जाने पर निगम ने किया जुर्माना

उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान)  आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा सड़क पर भवन निर्माण सामग्री पाये जाने पर जुर्माना किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को उपयंत्री निशा वर्मा द्वारा भवन सामग्री सड़क पर फैली पाए जाने पर धीरेन्द्र सिंह राठौर 262 इंदिरा नगर चैराहा पर 500/-, कालीचरण जी उपाध्याय 167 इंदिर नगर पर 500/- एवं प्रेमलता शाक्य 153, लाल बाई फुल बाई पर 500/- का जुर्माना किया गया।