उज्जैन

पेंशन हितग्राही वर्तमान पता दर्ज कराएं

उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान)  नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा परित्यक्ता, निःशक्त, मानसिक विकलांग/ बहुविकलांग सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशन हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि जिन हितग्राहियों द्वारा अपनी समग्र आईडी में अपना वर्तमान निवास का पता व मोबाइल नंबर आज दिनांक तक अपडेशन नहीं करवाया गया है। वह अपने संबंधित झोन कार्यालय में जाकर अपना वर्तमान निवास का पता समग्र आईडी में अपडेशन अनिवार्य रूप से करा लेवें।  भौतिक सत्यापन के दौरान समग्र आईडी में दर्ज पते पर नहीं मिलने की स्थिति में आप की पेंशन अस्थाई तौर पर बंद हो सकती है।