पाॅलीथीन मुक्त हाट बाजार हेतु ठोंस कार्यवाही
उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान) आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार हाट बाजार को पूर्णतः पाॅलीथीन और कचरा मुक्त करने के प्रयासों के क्रम में गुरूवार को नगर निगम द्वारा हरीफाटक साप्ताहिक हाट बाजार में अपनी ओर से अस्थाई डस्टबिन रखवाकर 10 कर्मचारियों को तैनात किया गया। नगर निगम द्वारा प्रयास किया गया कि कोई भी व्यापारी पाॅलीथीन का उपयोग ना करे और ना कचरा सड़क पर डाले। व्यवसाईयों को कचरा डस्टबिन में डालने और पाॅलीथीन का उपयोग ना करने के निर्देश देते हुए हाट बाजार पाॅलीथीन युक्त करने के प्रयास किये गए।