उज्जैन

भगवान् देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में अ.भा. गारी समाज का चल समारोह 10 को

उज्जैन।(देवराज सिंह चौहान) अखिल भारतीय गारी समाज द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान् श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 10 फरवरी 2020 को चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में समाज के पदाधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक भंवरसिंह चौधरी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चल समारोह 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे हरसिद्धि स्थित समाज के बैकुण्ठ धाम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों गोपाल मंदिर, कण्ठाल चौराहा, दौलतगंज चौराहा, मालीपुरा, देवासगेट होता हुआ सामाजिक न्याय परिसर में समाप्त होगा। यहां चल समारोह सभा का रूप लेगा। इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह, कांग्रेस नेता बटुकशंकर जोशी, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद चिंतामणी मालवीय आदि संबोधित करेेंगे। प्रेसवार्ता में समाज के वरिष्ठजन गजधरसिंह चौधरी, कैलाश चौधरी, शिवसिंह चौधरी, रायसिंह चौधरी, अंतरसिंह चौधरी (पूर्व सरपंच), दिनेश चौधरी, नरोत्तम चौधरी, राकेश मांगलिया, छगन चौधरी, सुभाष चौधरी, गोवर्धन चौधरी व रमेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। समाजजनों ने इस हेतु व्यापक तैयारियां की है। गांव-गांव जाकर समाज के युवा व वरिष्ठों को चल समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।