भोपाल मध्यप्रदेश

भागवत के भोपाल दौरे पर कांग्रेस-BJP में जुबानी जंग, कांग्रेस ने मांगा RSS की संपत्ति का हिसाब, BJP ने दिया ये जवाब

भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों भोपाल के दौरे पर हैं और एमपी कांग्रेस के निशाने पर भी. प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा ‘मोहन भागवत जी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मैं बचपन से बीजेपी और संघ के नेताओं के बयान सुनते आया हूं. वो कहते हैं कि राजनीति और बीजेपी से उनका कोई संबंध नहीं है, हमारा संगठन सांस्कृतिक है और जनता की सेवा करने के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है और अब उनका चेहरा उजागर हो गया है. अब मोहन भागवत जी ही मुख्यमंत्री तय करते हैं और राज्यपाल चुनते हैं. उनकी कथनी और करनी मे अंतर है.’

डॉ. गोविंद सिंह ने मोहन भागवत से पूछा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद अरबों रुपए की संपत्ति आरएसएस के पास कहां से आई. इतना ही नहीं, डॉ. गोविंद सिंह ने पीएम मोदी से RSS की संपत्ति की जांच कराने की भी मांग की.

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी नेता की इतनी हैसियत नहीं है कि वह सरसंघचालक के बारे मे टिप्पणी करे. विश्वास सारंग ने कहा कि मोहन भागवत का मध्य प्रदेश आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, उनके नेतृत्व में लाखों स्वयंसेवक देश के नवनिर्माण में लगे हैं.

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने संघ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में जितना संघ ने काम किया, उतना किसी संगठन ने काम नहीं किया और जो अल्प अज्ञानी है उनको ज्ञान नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए और अपने दल में अपनी इज्जत बढ़ाने के लिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं और उनके इस तरह के बयान पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.