महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ
भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी भोपाल में हनुमान चालीसा के पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिंटो हाल में पं.विजयशंकर मेहता ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की भलाई, खुशहाली, उन्नति और विकास के संकल्प के लिए आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हनुमान भक्त हूं. मुझ पर हनुमानजी की विशेष कृपा है. हनुमानजी को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए.
हनुमान चालीसा के सवा करोड़ पाठ पर राजनीति
BJP प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम कमलनाथ के हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए. राकेश सिंह ने कहा कि हमें तकलीफ होती है कि कांग्रेस भगवान और धर्म का भी राजनीतिकरण करती है. भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली पार्टी और उनके नेता आज हनुमान चालीसा का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ आप मुसलमान भाइयों के बीच में उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको भड़काते हैं. दूसरी तरफ इस तरीके के धार्मिक आयोजनों से बहुसंख्यक वर्ग को साधने की कोशिश करते हैं यह सिर्फ और सिर्फ राजनीति है.
सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म का इस्तेमाल सियासत के लिए करती है. लेकिन कांग्रेस धर्म को सियासत से नहीं जोड़ती. कमलनाथ ने पूछा कि क्या बीजेपी ने हिंदू धर्म की एजेंसी ले रखी है, जो उन्होंने हनुमान चालीसा के आयोजन पर पेट में दर्द हो रहा है.
गौरतल है कि, सीएम ने बीजेपी के सभी नेताओं से प्रदेश की जनता की भलाई के लिए किए जा रहे आयोजन में शामिल होने की अपील की थी.