टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
पटना: (देवराज सिंह चौहान) बिहार में अपराधियों के मंसूबे पैर पसारने लगे हैं. दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र चांदमारी रोड में ऐसी ही एक घटना घटी. चांदमारी रोड में टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके तुरंत बाद आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
प्रोफेसर शिवनारायण राम पटना के टीपीएस कॉलेज के शिक्षक हैं. बुधवार की सुबह अपराधियों ने चांदमारी रोड पर उन्हें गोली मार दी. इसके बाद पीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर थी. इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के अहम सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस घटना के पीछे के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है.
इलाज के दौरान प्रोफेसर की मृत्यु के बाद परिजन पीएमसीएच में ही फूट पड़े.