उज्जैन देश

कलेक्टर श्री मिश्र ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर एवं कुंड के आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये

उज्जैन वीरेंद्र ठाकुर श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जलद्वार से लाईन में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने दर्शन व्यवस्था की जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर ने महाकाल मन्दिर परिसर तथा कुंड का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था देखी और सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि मन्दिर में देश-विदेश से श्रद्धालुजन दर्शन के लिये आते हैं। वे यहां से अच्छा सन्देश लेकर जायें, इसलिये महाकाल मन्दिर परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने महाकाल मन्दिर परिसर में लगे प्रसाद काउंटर, पगड़ी काउंटर तथा मन्दिर के शिखर की रंगाई-पुताई आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने परिसर में स्थित साफे-पगड़ी काउंटर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान महाकालेश्वर को अर्पित साफे-पगड़ी के क्रय की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित साफे-पगड़ी श्रद्धालुजन ले जाते हैं और अपने पूजन कक्ष, व्यावसायिक स्थल एवं कार्यालय आदि में ससम्मान रखते हैं। इस अवसर पर सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी उपस्थित थे।