उज्जैन देश

हवा में पिस्टल लहराने वाले हिस्टशीटर बदमाश का साथी के साथ गिरफ्तारी

उज्जैन वीरेंद्र ठाकुर हवा में पिस्टल लहराने वाले हिस्टशीटर बदमाश का साथी के साथ गिरफ्तारी कर रविवार को पुलिस ने जुलुस निकाला। उज्जैन के फौजीगंज थाना क्षेत्र के हिस्टकिंग के बदमाश व उसके साथी को पंडलीनाका चौराहा पिस्टल लहरा कर लोगो मे दशहत फैला दी। दबोचा। फौजीगंज थाना पुलिस ने रविवार को हिस्ट्रीशीटर बदमाश अर्जुन व राहुल अमरिकन का पिपलिनाका चौराहा से गढ़कालिका रोड़ मह वीर कालोनी तक पैदल झुलस निकाला। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के अनुसार गुंडे बदमाशो पर लगातार कर रही लापरवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार रात्रि को oss जीगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अर्जुन पिता पीरूलाल उम्र 21 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कालोनी एक देशी पिस्टल व जिंदा राउंड अवैध रूप से घूम रहा है।एक और आरोपी राहुल उर्फ ​​अमीचचंद पिता मुन्नालाल उम्र 24 वर्ष वर्ष निवासी कमल कालोनी धारधार सैलून के साथ घूमने गया है। सूचना मिलते ही फौजीगंज थाना पुलिस ने तत्काल कर लापरवाही कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया कर अपराध क्रमांक 22/20 धारा आर्म्स एक्ट में पजीबर्ल्ड किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई रामनाथ भारती, आर 584 मनीष, आर 1240 श्याम की सराहनीय भूमिका रही