उज्जैन देश

महापौर ने खिलाड़ी बच्चों को स्वच्छता के लिए जागृत किया

उज्जैन महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल सोमवार को महानंदा नगर बास्केटबॉल एरिना और बैडमिंटन कोर्ट पहुंची और वहां खेलने वाले खिलाड़ी बच्चों को एकत्रित कर उनके समक्ष स्वच्छता सर्वेक्षण का परिचय प्रस्तुत किया।
महापौर ने बच्चों से कहा कि जिस प्रकार स्कूल में आप की वार्षिक परीक्षा होती है ठीक उसी प्रकार हमारे शहर की भी वार्षिक परीक्षा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की इस परीक्षा में बाहर से आने वाले अंजान परीक्षकों द्वारा शहर के नागरिकों से विभिन्न 7 सवाल पूछे जाएंगे। यदि हमारे शहर के नागरिक इन प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर देते हैं तो हमें पंद्रह सो नंबर मिलेंगे जो उज्जैन को नंबर वन बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होंगे।
आप ने बच्चों से कहा कि आप अपने परिवार जनों को इन सवालों के बारे में बताएं और सही जवाब देकर अपने शहर को सम्मान दिलाएं। अपने विस्तार से बच्चों को सवाल और उनके जवाब समझाएं। इस अवसर पर स्वच्छता कंसलटेंट श्री हिमांशु शुक्ला ने भी बच्चों को समझाइश दी।