सहस्त्र औदिच्य ब्राहम्ण महिला मंडल ने भजन संध्या का आयोजन किया।
सहस्त्र औदिच्य ब्राहम्ण महिला इकाई द्वारा दिनांक 12 जनवरी को प्रेम छाया परिसर में जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनू त्रिवदी जी के अध्यक्षता में वह समाज की महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया । जिसमें उपस्थित वरिष्ट महिला कल्पना व्यास द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया व कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अंजू शास्त्री जी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की महिलाओं के सहयोग के साथ साथ हमारे समाज के उभरते कलाकार दीपक जह मेहता वह उनकी टीम ने अपने भजनों के माध्यम से महिलाओं के मन में व आसपास के माहौल को भक्तिमय बना दिया तथा भजनों पर महिलाएं भक्ति में लीन होकर नाचने लगी। कार्यक्रम के अंत में समाज की वरिष्ट महिला शोभा पाठक आरती प्रारंभ कर समाज सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की। महिला इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा व्यास ने हमें इस कार्यक्रम की जानकारी व रूपरेखा बताते हुए समाज जनों के लिए संदेश दिया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करना चाहिए, अंत में उपस्थित सभी समाज जन व महिलाओं का आभार पल्लवी शर्मा ने व्यक्त किया ।