राष्ट्रीय सद्भावना दंगल का आयोजन 26 जनवरी को 15 को हाथ मिलाकर तय होगी कुश्तियां
देवास। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी की नगरी देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दंगल का आयोजन शाम 4 बजे स्थानीय छत्रपति साहू कुश्ती एरिना, डीआरपी लाईन के सामने आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय दंगल में लगभग 250 पहलवान भाग लेंगे। दंगल के मुख्य आकर्षण महिला पहलवानों की कुश्तियां होगी। आयोजन में पुरस्कारो का वितरण म.प्र. शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, उज्जैन दक्षिण क्षेत्र विधायक मोहन यादव, अर्जुन बाबा कलंदरी द्वारा अतिथि के रूप में किया जाएगा। नगर निगम द्वारा पहलवानों को नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों, उस्ताद एवं खलिफाओं द्वारा 15 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नगर निगम प्रांगण में पहलवानों केे हाथ मिलाकर कुश्तियां तय की जाएगी। इस अवसर पर अशोक उस्ताद, नरेन्द्र मिश्रा उस्ताद, भेरू उस्ताद चौधरी, एस.पी.एस. ठाकुर, जाकिर उस्ताद, शाकीर पहलवान, राजेन्द्र उस्ताद, हाजी उस्ताद , हनीफ मौलाना, गोलू पहलवान सांगते, खलिफा लियाकत भाई मिलन, हाजी उस्ताद इक्का पहलवान, मदनलाल वैष्णव, भीमसिंह ठाकुर, राधेश्याम मामा, नरेन्द्रसिंह ठाकुर उस्ताद आदि उपस्थित रहेगे। राष्ट्रीय दंगल का आयोजन नगर पालिक निगम के सहयोग से एंव देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ जिला देवास के तत्वावधान मे किया जाएगा। उक्त जानकारी मना ठाकुर पहलवान ने दी।