देवास देश

माँ अम्बे महिला मण्डल का मकर सक्रांति मिलन समारोह संपन्न

देवास। डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत माँ अम्बे महिला मण्डल द्वारा अपने एरिया लेवल फेडरेशन के सदस्यों द्वारा मकर सक्रांति मिलन समारोह रखा गया । कार्यक्रम में एएलएफ द्वारा अपने सभी सदस्यों से अपने घर व कार्यक्रमो को डिस्पोजल मुक्त करने के उद्देश्य से स्टील के कप का सेट सभी सदस्यों को दिया गया। उक्त कार्यक्रम एएलएफ के सदस्यों द्वारा स्वयं किया गया जिसमें समूह में आंतरिक लेनदेन के माध्यम से प्राप्त ब्याज से कप का सेट लिया गया। कार्यक्रम में एरिया लेवल फेडरेशन के अध्य्क्ष रानी मोदी महिला मण्डल का महत्त्व एवं संचालन के बारे में बताया गया एवं अंजुम शेख सामुदायिक संगठक द्वारा एएलएफ को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के बारे में बताया गया  सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप द्वारा एएलएफको किसी व्यवसाय से जोडऩे के बारे में बताया गया। सहायक स्वास्थ अधिकारी भूषण पवार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नागरिक प्रतिक्रिया के 12 प्रश्नों एवं 2 प्रश्नों के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में  , विभावरी संस्था के कपिल, एवं देवेंद्र जाधव द्वारा बैंक लिंकेज व ब्याज अनुदान के बारे में बताया गया कार्यक्रम में 11 समूह की 100 सदस्य उपस्थित रहे।