देवास देश

भूमिका ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र मैं

देवास – देवास की सितारा खिलाड़ी भूमिका वर्मा ने चंडीगढ़ में चल रही ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के योग्यता चक्र मे हरियाणा की संजना शर्मा को 15/10 15/6  व राजस्थान की मुस्कान चाहल को 17/15 15/4 से पराजित कर मुख्य चक्र में प्रवेश करने का गौरव हासिल किया । भूमिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजन कोच रोहित गुप्ता व समस्त पदाधिकारीगण को दिया । एन आई एस कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि भूमिका बहुत ही मेहनती व जुझारू खिलाड़ी हे व उन्हें कुछ दिनों से ग्वालियर में स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया है । जिससे उनका खेल और निखरे व नए-नए खिलाडिय़ों से खेलने का मौका मिले । इस उपलब्धि पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट ,दिलीप बारोड, राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार,अजय राणा, जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा , विजय सिंह ठाकुर,अजय शास्त्री  ,संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, मीना राव ,परमिंदर कौर टूटेजा ,विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, संतोष दभाड़े, हेमंत गोयल, शेलेंद राणा,विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे, दीपक परोचे आदि ने बधाई दी ।