उज्जैन देश

राजीनामा नहीं देने पर गांव के दबंगों ने किया हमला

उज्जैन। ग्राम कुण्डीखेड़ा तहसील महिदपुर थाना झारडा के घीसूलाल पिता समंदर उम्र ६५ वर्ष के भानेज जितेन्द्र परमार पिता मोहनलाल का विवाह १४ मई-२०१९ को गांव में पहली बार घोड़ी पर जुलूस निकाला था। इस बात को लेकर गांव के दबंग राजपूत समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिसकी सूचना नजदीकी थाना झारडा को दी गई। इसके पश्चात झारडा थाने में विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया। मामला विचाराधीन चल रहा है, किन्तु गांव में जिन लोगों पर प्रकरण चल रहा है वे लोग राजीनामा देने के लिए दबाव बना रहे हैं। राजीनामा नहीं देने पर गांव में अज्ञात रूप से कुएँ की जलाऊ लकड़ी में आग लगाना, कच्चा खाद एवं झोपड़ी में आग लगाना आदि कई तरह से परेशान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण भारतसिंह पिता धूलसिंह, अशोकसिंह पिता सिद्धूसिंह, महेशसिंह पिता ऊंकारसिंह, बनेसिंह पिता रघुवीरसिंह ने ८ जनवरी-२०२० को लगभग ९.३० बजे के आसपास घीसूलाल पर जानलेवा हमला कर दिया और सिंचाई की मोटर कुएं से निकालने लगे। इस दौरान घीसूलाल के पुत्र कैलाश, रतन, विशाल आदि मौके पर पहुँचे। इस दौरान अशोकसिंह पिता सिद्धूसिंह को मौके पर ही दबोच लिया। जिसकी सूचना तत्काल १०० नंबर पुलिस को दी गई। नजदीकी थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध करवाया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग की गई।