देवास देश

दिव्यांग बच्चों ने किया उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन

देवास। हर इंसान पैदा होने के बाद अपने जीवन को अलौकिक, और अद्वितीयता से ओतप्रोत..जीवनशैली को आत्मसात कर जीने की अदम्य इच्छा शक्ति से सामर्थ्य के अनुसार आगे बढ़ता हैं। लेकिन ईश्वरीय प्रतिबद्धता और प्रकृति प्रदत्त कुछ जीवन ऐसे होते है जिन्हें समाज मे अपनी इच्छाओं के अनुरूप कुछ ज्यादा करने का अवसर नही मिल पाता हैं चाहकर भी वे समाज से अपने आप को कटे हुए महसूस करते हैं…लेकिन..देवास में एक संस्था ऐसी हमारे सामने है जिसने उनके  अधूरे सपनो को साकार करने के लिए अद्भुत पंखों की ताकीद करते हुए..उन्हें आसमान में उडऩे का माद्दा प्रदान किया। सक्षम स्पेशल स्कूल एक ऐसी संस्था है जिसने दिव्यांगों के सपनो को अरमानों के पंखों से उडऩे का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया हैं। इस स्कूल में शहर और आसपास के लगभग 30 दिव्यांग बच्चे अपनी ईश्वर प्रदत्त शक्तियों को उभार कर जीने की कला को आत्मसात करते हुए…समाज मे उदाहरण पेश कर रहे हैं।  इन दिव्यांगों की मानसिक, शारीरिक अक्षमताओं को सक्षम स्कूल की पूरी टीम डाक्टर देव के नेतृत्व में अपने कौशल से अपने समर्पण से जीवन के सफलतम सोपान में परिवर्तित कर उन्हें देश समाज मे स्थापित करने का स्तुत्य कार्य कर रही हैं। इस सक्षम स्कूल में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर रहे ऐसे शिक्षार्थियों का एक वार्षिक उत्सव रंग हाल ही में आयोजित किया गया जिसमें…इन बच्चो ने अब तक प्राप्त सुयोग्यता को उच्चतम मापदंडों को स्थापित करते हुए समाज मे एक उदाहरण पेश किया अनेक सांस्कृतिक आयोजनों में अपने अधूरेपन को पूरी शिद्दत से पूर्णता प्रदान की। इस अवसर पर अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी आकर्षक सांस्कृतिक आयोजन किये गए  विभिन्न प्रतोयोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें शहर के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण एवं दिव्यांगों के उत्साहवर्धन के लिए इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी, पठयपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव , मध्य प्रदेश के अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ महेंद्र सिंह सिकवार, अध्यक्ष प्रेस क्लब देवास श्रीकांत उपाध्याय एवं कर सलाहकार किशोर दुबे मौजूद थे।प्रारंभ में अतिथियों का नवाचार करते हुए प्रतीक स्वरूप पौधे दिए गए । स्कूल के संचालक देव दंपत्ति द्वारा सक्षम स्पेशल स्कूल की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर आयोजित हुए इस वार्षिक उत्सव में शहर के अनेक स्कूलों के अध्यापक, छात्र छात्राएं तथा गणमान्यजन मौजूद थे। वर्षा पंडित,प्रियेन्द्र पंडित एवम सुरेश चव्हाण ने आभार व्यक्त किया।