देवास देश

राष्ट्रीय हडाताल की तयारी के लिये बैठक संपन्न

देवास ।  एल आई सी  2 ब्रांच में 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हडताल में देवास की तमाम यूनियनों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।  कामरेड मोहन जोशी ने बताया कि, बैठक में 8 जनवरी को एल आई सी कार्यालय  पर पोस्ट आफिस, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, भण्डारी फाईल्स आजाद मजदूर यूनियन, आराध्या डिस्पोजल, वर्कर्स यूनियन, ए आई यू टी यू सी , इंटक, सीटू, एटक आदि का संयुक्त प्रदर्शन 8 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जायेगा। ए आई यु टी यू सी के जिला अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने  शासन द्वारा धारा 144 लगा कर प्रदर्शनों पर प्रतिबंध को अभिव्यक्ति की अजादी पर हमला बताया।  विनोद प्रजापति ने बताया कि हडताल को छात्र संगठन डी एस ओ का भी पुर्ण समर्थन राष्ट्रीय स्तर दिया जा रहा  है।  बैठक में बैंक से नरेंद्र पिसाल व  कामरेड रविंद्र डोंगरे , बी एस एन एल से शकील खान,एआईयूटीयूसी से कॉमरेड  हिमांशु श्रीवास्तव, आयईयू देवास से काम मोर सिंह, राजपूत, मनीष गौड़, धर्मेमद्र सोमानी, रीमा बरोनिया बरोनिया, एआयआयपीए से रविंद्र तोमर, कॉम मोहन जोशी आदि नेताओं ने भाग लिया। साथियों ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद होकर 8 जनवरी की हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने के लिए देवास के तमाम कर्मचारियों व अमजन से आहवान किया।