देवास देश

वाहिबा शेख ने नेशनल जम्प रोप प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

देवास । सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 3री की छात्रा अंतरराष्ट्रीय जम्प रोप खिलाड़ी वाहिबा शेख ने रजत पदक जीतकर विद्यालय, शहर एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। हुए सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक अजीज कुरैशी ने बताया कि विद्यालय की होनहार जम्प रोप खिलाड़ी वाहिबा शेख ने 27 से 31 दिसम्बर तक खुमान लेम्पक इंडौर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित हुई 16वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए स्पीड रिले इवेंट में रजत पदक जीता । वाहिबा शेख की उपलब्धि पर स्कूल स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।