विश्व विख्यात ठुमरी गायक उस्ताद अमानत अली खा साहब की 72 वीं पुण्यतिथि मनाई
देवास। संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खा संगीत कल्याण समिति की ओर से देवास मे विश्व के श्रेष्ठतम ठुमरी गायक भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गुरु व संगीत सम्राट उस्ताद रज़ब अली खां के शिष्य अमानत अली खान साहब की 72 वी पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल वारसी नगर कब्रिस्तान में फूलों की चादर पेश अकीदत के साथ मनाई गई। चादर पोशी के मुबारक अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि संतोष मोदी , शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष जाकिर अल्लाह शेख, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष जय प्रकाश मालवीय, आबिद खा नस तरंग वादक, फिरोज खान वारसी सूफी गायक, बाबू खान पेंटर, महबूब खान, इंजीनियर राशिद खान, इकबाल खान, निजामुद्दीन खान सरवर खान, सुहेल खान सहित कई चाहने वालों ने खा साहब के स्मारक पर अकीदत के फूल पेश कर उन्हें याद किया। मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंंसूरी ने बताया कि 8 जनवरी को संगीत सम्राट उस्ताद रज़ब अली खां साहब की 62 वी पुण्य तिथी उनके स्मारक पर मनाई जायेगी । कार्यक्रम का संचालन समिती अध्यक्ष मुनव्वर खान ने किया तथा आभार सचिव आनंद गुप्ता ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंसूरी ने दी।