नागरिक संशोधन एक्ट की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी भाजपा बैठक में निर्णय
नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के सकारात्मक पहलुओं की जानकारी लोगों को देने के लिए भाजपाई गांव गांव में पहुंचेंगे इसका निर्णय 1जनवरी 2020 बुधवार को भाजपा मंडल बोड़ा की बैठक में लिया गया ।
बैठक के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाश सोनी ओर अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवीसिंह रूहेला ने की । बैठक में ग्राम केंद्र पर अलग अलग 10 गाँव पर संगोष्ठी के स्थान निकालें और वहां के प्रभारी बनाएं
बैठक के प्रभारी ने बताया की 1 से 20 जनवरी तक के सीसीए के सकारात्मक प्रचार के लिए अलग अलग कार्यक्रम होंगे । इनमे 3 जनवरी को प्रबुद्ध वर्ग की की विचार संगोष्ठी होगी । इनके प्रभारी भी बनाये गए है ।
इन आयोजनों से आम लोगो को नागरिकता संसोधन एक्ट के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
जो देश की शांति और सुरक्षा के लिए आवश्यक है
बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह राजपूत वरिष्ठ नेता ठाकुर चंदन सिंह जी राजपूत ,विष्णु प्रसाद जी बिहारीलाल यादव मंत्री, मेहताब सिंह राजपूत, घनश्याम गोवा, सर्जन सिंह राजपूत ,कमल सिंह गाथला ,हर्षवर्धन राजपूत ,सतीश पाटीदार ,चन्दर सिंह रूहेला,ओमप्रकाश राठौर ,अमृतलाल हाडा ,माखन जाटव ,गोपाल सिंह परमार, विजय सिंह तूती ,डॉ राधेश्याम पटेल बकानी, अमृत लाल जी राजपूत पिपलिया वीरम ,योगेंद्र पटेल कंडारा कोटडी, प्रताप सिंह जी राजपूत गुराडिया, बालकिशन पाटीदार, जितेंद्र शर्मा, गोविंद सेन, रतिराम जी रूहेला, चंद्र सिंह रूहेला ,गोपाल राठौर पिपलिया रसोड़ा ,भागीरथ सिंह सरपंच, राजेश गुर्जर ,बलराम गुर्जर पनिया, बापू गिरी, सतीश गिरी, संजय गिरी, लसूडिया श्याम राजपूत कोलू खेड़ी ,विजय सिंह सोंधिया कोकलिया खेड़ी, मोहन सेन मंडावर, सुनील चंद्रवंशी ,विक्रम सिंह, दिनेश पटेल झागरिया ,सोनू राणा, महेश मालवीय, रमेश पुष्पद ,संतोष पाटीदार ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे