देवास देश

जीडीसी में लालिमा योजनान्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

देेवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में लालिमा योजनान्तर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशोरी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाला यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महिला बाल विकास परियोजना विभाग, देवास के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राएओं के स्वास्थ्य के लिए जिला महिला एवं बाल विकास का सहयोग सराहनीय है तथा लालिमा योजना का महाविद्यालय की अधिक से अधिक छात्राओं को लाभ उठाना चाहिये। लालिमा योजना के इस कार्यक्रम में छात्राओं का हीमोग्लोबिन प्रतिशत  जांचकर एनीमिक छात्राओं को आयरन की गोली वितरित की गई, साथ ही छात्राओं को ऊंचाई व वजनमापकर आदर्श वजन की जानकारी दी गयी। पोषण विशेषज्ञ डॉ. अनीता भाना ने छात्राओं को बताया कि हीमोग्लोबिन स्तर बढ़ाने में आयरन, प्रोटीन, विटामिन सी आवश्यक तत्व है। प्रतिदिन आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें एवं खट्टे फलों को सम्मिलित करना चाहिये। रेड रिबन प्रभारी डॉ. शर्मिला काटे न एड्स के बचाव में रक्तदान का महत्व बताया। इस अवसर पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एम.एल. अहिरवार ने छात्राओं को प्रतिमाह कैल्शियम व आयरन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो. वर्षा गोले, शिशु रोग विशेषज्ञ गुलनाज शेख, पर्यवेक्षक रूकेय्या काजी, श्रीमती ठाकुर, श्रीमती सोनगरा, श्रीमती तापड़े ने विशेष सहयोग दिया। इसअवसर पर 120 छात्राओं ने हीमोग्लोबिन की जांच करवाई ।