देवास देश

राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में  जे.आर एकेडमी के बच्चे हुए चयनित

 देवास। देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई। कोच कपिल व्यास  ने बताया कि प्रतियोगिता में जे.आर अकैडमी स्कूल  के शिवम पटेल , तनीश पटेल,  हर्षित पटेल ने  अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम एवं अपने माता-पिता का नाम  और अपने जिले का नाम रोशन  किया ।
धार में 2 से 6 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में देवास  जिला की तरफ से शिवम पटेल,  तनिश पटेल  और हर्षित  पटेल प्रतिनिधित्व करेगे । जे.आर स्कूल   के डायरेक्टर  लखन जावरिया, निर्देशक  संजय जाजोदिया और प्राचार्या सीमा सक्सेना एवं देवास  जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले सर ने बधाई तथा प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएंं दी। प्रतियोगिता के लिए टीम कराते कोच विवेक बंजारे के साथ रवाना की गई।