नववर्ष के अवसर पर श्री हरसिद्वि भक्त मंडल द्वारा नियमित प्रसाद काउन्टर एवं वेबसाइट का शुभारंभ।
उज्जैन: हरसिद्धि मंदिर प्रबंध समिति एवं श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मंदिर परिसर मे नियमित प्रसाद काउन्टर का शुभारंभ पं.योगेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस समिति सचिव के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ मंडल के प्रवक्ता विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि नियमित प्रसाद काउन्टर का समय प्रतिदिन प्रातः10 से 12बजे तक मंदिर परिसर मे भक्त मंडल द्वारा वितरण किया जावेगा आपने बताया कि विक्रमादित्य सभागृह मे श्री हरसिद्वि भक्त मंडल की वेबसाइट का शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया गया वेबसाइट hbmujjain.org के माध्यम से माॅ हरसिद्वि के नियमित श्रृंगारो के दर्शन,हरसिद्वि भक्त मंडल की गतिविधीया,कार्यो का विवरण मंदिर का इतिहास,दर्शनपुजा का समय,दीपमालिका प्रज्जलवन की सामग्रीआदि की जानकारी समाहित है इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया,आनंद मीणा,विजय यादव,संजय व्यास,वरूण शर्मा,आनंद शर्मा अवधेश जोशी प्रबंधक प्रबंध समिति मंडल के संरक्षक शिव नारायण चैबे ,राजेंद्र जोशी ज्ञानेश्वर दुबे,रमेश दुबे,नरेन्द्र उपाध्याय, ईश्वरीय शर्मा,अध्यक्ष जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष राव जाधव, सचिव विनोद जोशी ,मनोज चैधरी कोषाध्यक्ष पवन नागर प्रचार सचिव सत्यनारायण टोनगरिया प्रमेंद्र यादव सीताराम मीणा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद थे ।