रोशनी चौधरी राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित
देवास। कराते कोच -विवेक बंजारे ने बताया देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिशु विहार स्कूल की रोशनी चौधरी ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । रोशनी 2 से 6 जनवरी तक धार में आयोजित होने वाली राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। रोशनी की उपलब्धि पर शिशु विहार स्कूल की डायरेक्टर मीना पटवर्धन , प्राचार्य अर्चना परिहार , देवास जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले ने बधाई तथा प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।