शहर जिला कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग ने मनाया स्थापना दिवस
देवास। कांगे्रस स्थापना दिवस पर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग ने उज्जैन रोड स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर सभी ने मिठाई वितरित कर सभी को कांगे्रस स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के शहर महामंत्री संजय रेकवाल, जयप्रकाश मालवीय, बाबूलाल मालवीय, राधाकिशन सोलंकी, आत्माराम परिहार, बनेसिंह अस्ताया, दिलीप रेकवाल,अशोक मालवीय, संतोष अस्ताया,विजय अस्ताया, राजेन्द्र परमार,अशोक चौहान ,सुनील शिंदे,हेमंत शिंदे,अनिल शिंदे,सुनील मालवीय एवं बड़ी संख्या में कांगे्रस अनसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।