देवास देश

सीएए प्रदेश में लागू न करने हेतु हस्ताक्षर सहित ज्ञापन राष्ट्रिय अध्यक्ष को सौंपा

देवास। अल्प संख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) मो शेरखान ने बताया कि देवास जिला कांग्रेस अ.स. द्वारा पुरे जिले में ब्लाक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमे मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन था जिसमें नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू न करने की मांग की गई थी। भोपाल में हुए माइनॉरिटी कांग्रेस की मीटिंग में राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद को प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी व प्रभारी शाहनवाज़ शैख़ की उपस्थिति में तमाम हस्ताक्षर ज्ञापन सहित सौंपे गये। इस अवसर पर देवास के  प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री  शौकत हुसैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ शेख, शहंशाह मिर्जा,सलमान बैग, तोसीफ उद्दीन आदि लोग शामिल थे।