पेयजल सहित विभिन्न कार्यो के लिए नगरीय प्रशासन एवं जलसंसाधन मंत्री को पत्र सौपा
सारंगपुर। नगर की पेयजल से संबंधित गंभीर समस्या आसनपुरा स्टॉपडेम के मरम्मत कार्य के लिए अध्यक्ष नगर पालिका सारंगपुर एवं राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी द्वारा नगरीय विकास प्रभारी मंत्री जयवर्धनसिंह व जल संसाधन विभागं मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा से शनिवार को मुलाकात कर एक पत्र सौंपा जाकर अवगत कराया कि वर्ष 2016 में उज्जैन सिंहस्थ के समय फोर लेन नहीं होने से तत्समय नगर पालिका द्वारा बांध के समीप से नदी में अस्थायी रास्ता तैयार किया गया था, उस समय वाहनों के आवागमन से डेम का पश्मी हिस्सा क्षति हो गया था। जिसको नगर पालिका द्वारा मरम्मत कराया गया, जिससे उक्त कार्य में निकाय द्वारा 8-10 लाख रूपये पिछले 04 वर्षो से व्यय कर रही है, उक्त कार्य के स्थायी हल हेतु मुख्य अभियंता,चंबल बेतवा कछार, जलसंसाधन विभाग,भोपाल द्वारा आसनपुरा स्टॉपडेम मरम्मत कार्य कराने हेतु कार्य की तकनीकी स्वीकृति सुधार प्राक्कलन अनुमानित लागत वर्ष 2017-18 की राशि रूपये 69.25 लाख की तैयार कराई गई थी, पंरतु वर्ष 2019 में अत्याधिक वर्षा के कारण उक्त बांध का और अत्याधिक भाग क्षतिग्रस्त हो जाने से पूर्व में बनाई गई डी.पी.आर.अनुसार कार्य में वृद्धि संभावित होने से आसनपुरा स्टापडेम की मरम्मत कार्य कराने हेतु संशोधित पुनरीक्षित तकनीकि स्वीकृति वरिष्ठालय से प्रदान करवाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उक्त अतिरिक्त कार्य हेतु राषि रू. 25.00 लाख अनुदान राशि स्वीकृत कर निकाय को प्रदान करवाने का भी निवेदन किया गया है।दोनों मंत्रियों के मुलाकात के समय समस्त पार्षदगण भी उपस्थित थे।मंत्री द्वारा उक्त आवेदन के संबंध में शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।