देवास देश

कांग्रेस का इतिहास आजादी के पहले व आजादी  के बाद भी बलिदान से भरा पड़ा हुआ है। श्री वर्मा                    शहर जिला कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस का 134 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ नेताओं का किया सम्मान

 देवास = जब देश आजाद हुआ देश की एकता अखंडता को अक्षुण बनाए रखने जिसने देश को सींचा एक सत्य के रास्ते पर चलने वाले उस बापू की हत्या नाथूराम गोड़से जैसे आताताई ने कर दी । फिर हमारी नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी उन्हें उन आतंकवादियों ने दो जो देश में बिखराव चाहते थे उनकी हत्या की इसके बाद राजीव गांधी की भी हत्या लोगो ने की जो भारत को एक सूत्र में बना रहना देखना नही चाहते थे । कांग्रेस का इतिहास आजादी के बाद भी व आजादी के पूर्व में भी बलिदान से भरा हुआ है इसके बाद हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी ने एक और इतिहास लिखा त्याग , तपस्या ओर साधना  का उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा कर डॉक्टर मनमोहन  को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया उक्त विचार प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मनाए गए कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहे। इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि हम उस राजनीतिक दल के सिपाही हैं जिन्होंने बड़ी मुश्किल से प्रदेश में सत्ता पाई है इसी के साथ अन्य राज्य में भी हम जीते हैं इन सब का श्रेय कांग्रेस के उन हजारों हजारों सिपाहियों को जाता है ।जीनके  मन में यह भावना पैदा हुई जब  साढ़े पांच साल पूर्व नरेंद्र मोदी जैसे तानाशाह ने गर्वोयुक्त बात करते हुवे यह कहा कि हमें इस देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है। तभी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठान लिया था कि हमें अब अपनी सरकार बनाना है। आज का दिन संकल्प लेने का दिन है जो विरासत हमें पुरखों से मिली है उन सिद्धान्तों पर चलते हुए एक झंडे के नीचे काम करते हुए हमें अब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना है। उठो बढ़े चलो उन मंजिलों की ओर जो मंजिलें हमारी राह देख रही हैं। इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हम सब कांग्रेसजनों के संघर्ष का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में एक जन प्रिय सरकार बनी है। जो हर वर्ग की भावनाओं पर खरी उतर रही  है ।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी कांग्रेसजनों को कांग्रेस स्थापना दिवस की बधाई दी। इसी के साथ भोपाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष तवर सिंह चौहान ने अपनी ओर से मिठाई का वितरण किया ।इसी के साथ समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को और संगठन को मजबूत बनाने में अपनी सेवाएं देने पर नगर निगम के पूर्व सभापति श्री राम कुमावत, कैलाश पटेल व अनिल विश्वास का श्री वर्मा ने शाल उड़ाकर पुष्प माला पहनाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार एजाज शेख़ ने माना।
 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन एम असलम शेख रेखा वर्मा   भगवान सिंह चावड़ा विक्रम पटेल शिवा चोधरी नज़र शेख  अकील हुसेन कालू बॉस पारस जैन राधेश्याम शर्मा जितेंद्र सिंह मोंटू विक्रम मुकाती शबाना सुहेल वंदना पांडे जितेंद्र सिंह गोड़ श्याम मालवीय संतोष मोदी विश्वजीत चौहान इम्तियाज़ शेख़ भल्लू रोहित शर्मा नीलेश वर्मा हफ़ीज़ घोसी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।