देवास देश

बीएनपी में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

देवास। बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक के द्वारा स्वर्गीय प्रकाश चंद्र सेठी की स्मृति में  एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ । टूर्नामेंट में 15 टीमों ने भाग लिया।  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, कंट्रोल, प्रिंटिंग एवं इन फैक्ट्री वर्कशॉप के खिलाडिय़ों ने भाग लिया । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट नागेंद्र शर्मा एवं उनकी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा साथ ही टीम ब्लू स्टार विनर रही । खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए डीजीएम एचआर वी जी मेहारिया, फाइनेंस से विकास सिंह, डिप्टी मैनेजर जितेंद्र कुमार, नियंत्रण अधिकारी बघेला, जतिंदर कुमार, सौरव प्रजापति सभी ने ग्राउंड पर मौजूद रहकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन एवं सहयोग किया। शाम 4.30 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं ब्लू स्टार के बीच फाइनल मैच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक नोट प्रेस महाप्रबंधक राजेश बंसल के द्वारा खेल के प्रति सभी को जागरूक किया । आपने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्पोर्ट्स बहुत जरूरी है । आपने बताया कि हमारा ग्राउंड तैयार होने जा रहा है , 2020 में एसपीएमसीआईएल का अगला टूर्नामेंट देवास में होगा।  महाप्रबंधक राजेश बंसल एवं इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सांगते, इपीएफ ट्रस्टी नवरत्न प्यासी के द्वारा विनर एवं रनरअप एवं सभी कैप्टन एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में वैभव पेखले, शिवम शर्मा, भुवन साहू, अभिषेक अवस्थी, विवेक सोनकर, दिनेश, मनीष माली, गोविंद इब्ने, दिनेश वर्मा, अशोक सिंदल, महेश, चंदन, जय कटगर, मोहम्मद यूसुफ, युवराज, मोहित कुमार, धर्मेंद्र तोमर, दीपक पारोचे, गणेश वाघमारे का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी इंटक के उप महासचिव जाहिद पठान ने दी ।