क्रिसमस पर मसीह मंदिर चर्च में 101 किलो लडडुओं का वितरण
उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन एवं समाजसेवी जितेन्द्र वर्मा, इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से क्रिसमस के अवसर पर 101 किलो लडडुओं का वितरण किया गया। देवास रोड स्थित मसीह मंदिर चर्च पर क्रिसमस की प्रार्थना के पश्चात् उपस्थित समाजजनों के बीच लड्डुओं का वितरण किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा व समाजसेवी जितेन्द्र वर्मा वे सोसा. फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के पदाधिकारियों ने प्रार्थना सभा के पश्चात सभी समाजजनों की क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान चर्च सचिव सतीश जॉर्ज, शादाब अंसारी, जितेन्द्र ठाकुर, जितेशसिंह टक्कू, शशी टाइटस, राजा भाई, प्रमोद कुमार, प्रमेन्द्र कुमार, मनोज तिलक आदि उपस्थित थे।