प्रो. बुधौलिया विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की हिन्दी अध्ययनशाला के पूर्व आचार्य एवं संकायाध्यक्ष डॉ. हरीमोहन बुधौलिया को भोपाल के ‘अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी साहित्य एवं आधार पाठ्यक्रम के प्रारूप तैयार कर केन्द्रीय अध्ययन मंडल के समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाली समिति में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है। प्रो. बुधौलिया दो दिवसीय कार्यशाला में 27 और 28 दिसम्बर को सम्मिलित होंगे।