देवास देश

शहर कांग्रेस ने मनाई कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मालवीय की जयंती।

देवास  पंडित मदन मोहन मालवीय एक ऐसी शख्सियत थे जिनमें अनेक प्रतिभाएं विद्यमान थी यूं कहा जाए कि वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे ।एक कुशल राजनेता के साथ महान शिक्षाविद पत्रकार वकील और स्वतंत्रता संग्राम मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। दो बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पंडित मदन मोहन मालवीय ने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लेने के साथ शिक्षा और पत्रकारिता के माध्यम से अंग्रेजो के खिलाफ लोगों को तैयार किया और आजादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया। आज के दिन हम यह संकल्प लें कि पंडित मदन मोहन मालवीय के बताए हुए मार्ग पर चलकर हर वर्ग की सेवा करते हुए देश की एकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे। उक्त विचार पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किये । सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रदेश कांग्रेस के सचिव एम असलम शैख ने किया व  उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कीये ।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार प्रतीक शास्त्री ने माना ।इस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम पटेल रमेश व्यास विक्रम मुकाती सुजीत सांगते विनोद दुबे राजू दरबार दिग्विजय सिंह झाला राहुल पवार रोहित शर्मा अनिल शर्मा मयंक उपाध्याय राजा शुक्ला राजेश जयसवाल चिंटू धारू गौरव सोनी श्रीमती रश्मि शुक्ला ज्योति चितले संगीता राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे