हम सब एक ही ईश्वर की संतान, ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा फादर अर्जुन सिंह कांग्रेसजनों ने ग्रेस चर्च पहुंच कर दी क्रिसमस की बधाई
देवास हम सब एक ही ईश्वर की संतान है ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है। वसुदेव कुटुंबकम की भावना ही प्रभु ईसा मसीह का संदेश है । और हम सब का भी एक ही मकसद होना चाहिए कि प्रभु के बताए हुए मार्ग पर चलकर शांति एकता और भाई चारे के साथ हिल मिल कर रहे और समाज से बुराई को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए उक्त विचार ग्रेस चर्च के फादर श्री अर्जुन सिंह ने क्रिसमस के अवसर पर उनका एवं समाज जनों का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेसजनों से कहें । शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कांग्रेस जनो की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर फादर को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश व्यास, राजकमल जोशी, प्रतीक शास्त्री, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, विजय गुप्ता, काके बेदी, स्वप्निल जी एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे ।