CAA: हिरासत में लिए गए संदीप दीक्षित, प्रियंका बोलीं- आवाजें बंद कर रहे हैं
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उनकी पत्नी मोना समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उनकी पत्नी मोना समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह धारा 144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है, जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएं हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं.’