देवास

*स्नातक और स्नाकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा की दिनांक आगे बढ़ाने और  समय परिवर्तित किये जाने बाबत ।*

देवास शहर के दोनों महाविद्यालय श्री कृष्णा जी राव पवार शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्रार्चाय डॉ. रतन अनार एवं स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एनके श्रीवास्तव को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसका वाचन अमितेश पांडे द्वारा किया गया। जानकारी विनोद राठौर द्वारा दी गई जिसमें कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है कि बीएससी, बीए ,बीकॉम ,2,4,5, एमए, एमएससी ,एमकॉम, 2,4, सेमेस्टर के रिटोटलिंग रिजल्ट आज दिनांक तक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किए गए पहले रिटोटलिंग का रिजल्ट घोषित किया जाए जिसके बाद उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन की लिंक पुण खोली जाए इसके पश्चात छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जाए। महोदय आप छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो अगर आप रिटोटलिंग का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर सकते तो आप सेमेस्टर में पढ़ने वाले दूरदराज ग्रामीण अंचल  के गरीब विद्यार्थियों  का रिटोटलिंग आवेदन बंद ही कर दें जिससे कि हम विद्यार्थियों को यह भ्रम ना रहे कि हमारा रिजल्ट आने वाला है विश्वविद्यालय रीटोटलिंग आवेदन को एक पैसा कमाने का धंधा समझ रखा जिससे विक्रम विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए कमाता है और विद्यार्थियों को यह भ्रम रहता है कि उनका रिचेकिंग का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा भी घोषित किया जाना है महोदय आप जल्द से जल्द पहले जो सेमेस्टर का  रीटोटलिंग रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है उसे घोषित करे, फिर छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की कृपा करें।
महोदय प्रातः काल में अधिक कोहरा होने के कारण ग्रामीण अंचल के दूरदराज क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है महोदय आप प्रातः काल में हो रही परीक्षा का समय दोपहर के समय किया जाए।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मांग पहले रिटोटलिंग का रिजल्ट घोषित किया जाए और  और स्नाकोत्तर की प्रातः काल में होने वाली परीक्षा का समय दोपहर में किया जाए मांग पूर्णिमा होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विक्रम विश्वविद्यालय और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय साइंस कॉलेज में उपस्थित वीरेंद्र पटेल ,यशवंत कुशवाह ,केपी कप्तान,भूपेंद्र पटेल, रुपेश चौधरी, ऋतिक क्लेशरिया, भजनी विजेंद्र परमार,हमराज चौहान, बालकृष्ण धाकड़, के पी कॉलेज में उपस्थित छात्र शोहेल बैग ,माजिद अली, तेकरण मालवीय, सोहन मंडलोई, अभिराज ,रोहित प्रिंसी चौहान, नरेंद्र चौधरी पृथ्वीराज सिंह चौहान, प्रमोद ,करण चौहान, अरविंद सियाआदि छात्र उपस्थित थे।