India vs West Indies 2nd ODI, Live Score: रोहित और राहुल की अच्छी शुरुआत, भारत 50 रन के पार
India (IND) vs West Indies (WI) 2nd ODI, Live Cricket Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
- सीरीज में 1-0 से आगे है विंडीज टीम
- भारत को हर हाल में मैच जीतना होगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 55 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (21 रन) और केएल राहुल (32 रन) क्रीज पर हैं.
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है. भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है. पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं.
IND vs WI Live Streaming: कब और कहां देखें दूसरा ODI मैच
इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि वनडे में नौवें नंबर की टीम दूसरे नंबर पर काबिज भारत को एक बार फिर पटखनी दे और सीरीज अपने नाम करे. यहां सीरीज जीतने से बतौर कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद बढ़ेगा, लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिए आसान नहीं रहेगा.
भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले मैच में कमजोर रही थी. शिमरॉन हेटमेयर और शाई होप ने आसानी से भारतीय गेंदबाजों पर रन बनाए थे और टीम को जीत दिला ले गए. यहां दीपक चाहर, शिवम दुबे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसकी जरूरत थी. यही हाल मोहम्मद शमी का भी था.स्पिनरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे.
चेन्नई में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेल कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में इन दोनों के आउट होने के बाद ज्यादा रन नहीं आए थे.
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो भारत संयोजन बदल सकता है, लेकिन उसकी एक और चिंता फील्डिंग है. टी-20 से लेकर वनडे तक भारत की फील्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है. पिछले मैच में भी श्रेयस ने हेटमेयर का कैच छोड़ा था. फील्डिंग में गलतियां टीम इंडिया की बड़ी खामी बनकर उभरी है.
वहीं, विंडीज इस मैच में आत्मविश्वास और भरोसे के साथ जाएगी कि वह भारत को उसके घर में हरा सकती है. विंडीज के पास वर्षों बाद भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है. आखिरी बार 2002/03 में वेस्टइंडीज ने भारत की धरती पर वनडे सीरीज 4-3 (7) से जीती थी.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, खैरी पिएरे.