देवास देश

बलात्कारियों को उदाहरण मूलक सजा देने व पूर्ण शराब बंदी व अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने की मांग

देवास। हैदराबाद में हैैवानियत की शिकार डॉ. प्रियंका रेड्डी व अन्य रेप पीडिताओं को न्याय दिया जाए व बलात्कारियों को उदाहरण मूलक सजा दी जाए। इसी को लेकर छात्र संगठन ऑल इंडिया डी एस ओ व महिला सांस्कृतिक संगठन ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि  समाज में महिलाओं को आए दिन बलात्कार, सामूहिक बलात्कार जैसी हैवानियत भरी घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर कड़े कदम उठाना चाहिये। लेकिन हालात यह है कि गंभीर से गंभीर बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन सरकार अभी तक बलात्कारियों को उदाहरण मूलक सजा नहीं दे पाई। इसी के चलते आज समाज में 6 माह की बच्ची से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला तक सुरक्षित नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ संस्कृति का ढोल पीटने वाली सरकारों द्वारा समाज में अश्लीलता, अपसंस्कृति नशा, शराब को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे समय में समाज को बचाने केे लिए आमजन को एकजुट होकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आगे आना होगा। आज सरकारों द्वारा महान क्रांतिकारियों व महान मनीषियों को समाज से भुलाया जा रहा है। समाज में उच्च विचार व आदर्श न होने के चलते अश्लीलता अपसंस्कृति व नशे के शिकार  नौजवान हैवानियत भरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन घटनाओं का मुख्य कारण शराब, नशा, अश्लीलता व अपसंस्कृति है जिस पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर वाणी जाधव,  पूर्णिमा जाधव,  विनोद प्रजापति,  सुनील मालवीय,  सुनील राजपूत,  विजय मालवीय,  रोहित राठौर,  सरिता,   मेहरबान सोलंकी,  संदीप,  गोविंदा,  रोहित सिसोदिया आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।