देवास देश

साई भक्त मंडल द्वारा विशाल भंडारा

देवास। साई भक्त मंडल के प्रवक्ता महेश राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8  दिसम्बर रविवार को सांई मंदिर लाल लाजपत राय मार्ग  (एम हॉस्पीटल) पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात 7.35 बजे आरती, 8.35 बजे मंगल स्नान, 9.35 बजे हवन, 11.35 बजे आरती होगी तथा दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। साईं मंदिर के पुजारी राज शेखर तुरकणे के मार्गदर्शन में विशेष पुजा एवं हवन संपन्न होगा। भक्तगणो माता बहनों से निवेदन है कि इस विशेष पूजा में शामिल हो सकते हैं। साई भक्त मंडल के सुनिल घुमरे, सुनिल वर्मा, राजेश वर्मा, राम परमार, देवेन्द्र सिह ठाकुर, डॉ सुभाष दुबे, अभय देशपांडे, संदीप चावडा, नानछु भाई, कुन्दन सिह, राजपूत नाहर भाई, धीरज कल्याणे, रीना ठाकुर, लता तुरकणे, रेखा परिहार, कमल गोयल, लोकेश नामदेव, विजय गोयल, निलेश दागी, भानु पटवा, राहुल मालवीय, कन्हैया आदि  सांई भक्तों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारे का निवेदन किया।