सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंधन को दिया तीन माह में बढ़ी हुई राशि के भुगतान का आदेश दिल्ली से लौटने पर पदाधिकारियों का किया स्वागत
देवास। गाजरा गियर्स प्रबंधन एवं हिंद इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन के प्रधानमंत्री बी.के. वानखेडे, कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव के दिल्ली से वापस लौटने पर संगठन एवं श्रमिकों द्वारा पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर जयपाल द्विवेदी, सुनील देशमुख, राधेलाल छलोत्रे, दिलीप यादव, देविदास हिवसे, यू.पी. तिवारी, पंडारी कापसे, चूढ़ामणि चतुर्वेदी, नगजीराम प्रजापति, मुरली पासी, पारथ दर्शना, मोहन मालवीया, जगदीश काले, विनोद पांडे एवं अन्य श्रमिक उपस्थित थे। श्री वानखेडे ने बताया कि विगत चार वर्षो से गाजरा गियर्स प्रबंधन एवं हिंद इंजीनियरिंग श्रमिक संगठनों के मध्य बोनस की बढ़ी हुई राशि के लिए न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन था। जिसका फैसला इंडिस्ट्रियल कोर्ट के द्वारा संगठन के पक्ष में दिया गया था। जिसे प्रबंधन द्वारा हाईकोर्ट इंदौर में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट द्वारा भी संगठन के पक्ष में ही फैसला दिया था जिस पर प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रबंधन की अपील खारिज कर दी गई, जिससे फैैसला संगठन के पक्ष में रहा। साथ ही प्रबंधन को बढ़ी हुई राशि का भुगतान श्रमिकों को तीन माह के अंदर करने का आदेश दिया गया । उक्त जानकारी संगठन मंत्री ए.व्ही. खान ने दी।