देवास देश

म.प्र. गुरूजी अध्यापक संविदा संघ ने वरिष्ठता के लिए दिया ज्ञापन

देवास। म.प्र. गुरूजी अध्यापक संघ के आव्हान पर देवास जिले में अपनी वरिष्ठता के लिए देवास जिले की इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के प्रतिनिधि तहसीलदार राधा मोहंत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि कांगे्रस द्वारा अपने वचन पत्र में गुरूजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने का प्रावधान है परंतु शासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जल्द से जल्द गुरूजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए। ज्ञापन का वाचन तूूफानसिंह जाधव ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह गुनेरा, लाखनसिंह सेंधव, संतोष शर्मा, विजयसिंह सायल, कैलाश यादव, देवीसिंह खड़ेल के साथ कन्नौद, खातेगांव, सोनकच्छ, देवास व बागली के करीब 200 गुरूजी उपस्थित थे