पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव का स्वागत
उज्जैन। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के उज्जैन आगमन पर शहर कांग्रेस कमेटी सचिव दारा खान एवं मित्र मण्डली द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव, हरनामसिंह यादव, एडव्होकेट अजय यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सावन यादव, रवि यादव, दौलतगंज ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब काजी व पवन शाह आदि उपस्थित थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने अपने स्वागत के प्रतिउत्तर में शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव दारा खान का हार पहनाकर स्वागत किया और आपने कहा कि कांग्रेस की मजबूती युवाओं की बागडोर से ही प्रदेश में सम्भव हुई है। शासन की योजनाओं को, युवाओं को जनता के बीच लाना होगा। म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी जनता के बीच पहुंचाने में युवाओं का योगदान होगा। यह जानकारी अमन खान ने दी।