देवास

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा व्यसन मुक्ति एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम सम्पन्न

देवास। द हिमालय एकेडमी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में व्यसन मुक्ति एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में  रमेशचन्द्र मोदी अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला संयोजक, प्रमोद निहाले संयोजक नशा मुक्ति आंदोलन एवं व्यक्तित्व विकास , अरूण शैव, शालिगराम सकलेचा संस्कृत आचार्य,  देवकरण कुमावत योगाचार्य, आशीष वर्मा एवं हजारीलाल चौहान गायत्री परिवार स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
अरूण शैव ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति के जीवन में अनुशासन की महती भूमिका होती है। रमेशचन्द्र मोदी ने बताया कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण होता है। नशा मुक्ति संबंधी शॉर्ट फि ल्म प्रोजेक्टर पर दिखाकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया एवं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। अतिथियों द्वारा शांतिपाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रूचि तिवारी ने किया।