श्री दत्त जयंति महोत्सव 5 दिसम्बर से
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त पादुका मंदिर श्रीक्षेत्र बांगर दत्त जयंति महोत्सव मनाने जा रहा है। श्री दत्त जयंति सप्ताह 5 दिसम्बर गुरूवार से प्रारंभ होगा। जिसके अंतर्गत गुरूचरित्र ग्रंथ का पाठ होगा तथा भजन कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। श्री दत्त जन्मोत्सव 11 दिसम्बर बुधवार को शाम 5.30 बजे दत्त मंदिर परिसर श्री क्षेत्र बांगर में मनाया जाएगा। इसी अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाला भण्डारा रविवार 15 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जावेगा। धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि श्री दत्त जयंति महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी आयोजनों में सहभागी बनकर पुण्यलाभ अर्जित करें