शाह समाज विकास सोसायटी की प्रदेश स्तरीय मीटिंग संपन्न
देवास। शाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुस्ताक बाबा शाह के नेतृत्व में समाज की प्रदेेश स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में समाज अध्यक्ष ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा अनिवार्य है साथ ही गरीब एवं यतीम बच्चों की शादी एवं शिक्षा तथा बच्चों की शिक्षण सामग्री के लिए समाजजनों को कहा। मीटिंग में लियाकत शाह हरदा, आरिफ शाह उज्जैन, रजाक काजी गंधर्वपुरी, अनवर शाह सोनकच्छ, गब्बर शाह सोनकच्छ, रईस तालोद, डॉ. आबिद अली शाह शाजापुर, निसार शाह सचिव, शहीद शाह, आमिन शाह, बशीर शाह, कमरूद्दीन शाह, आदिल बाबा शाह, शाकीर भाई कादरी, सलीम शाह हरदा, शाकीर शाह खातेगांव, शब्बीर शाह हरदा, सत्तार शाह हरदा, मजीद शाह खातेगांव, लियाकत अली शाह हरदा, सलीम शाह पत्रकार हरदा, शहीद शाह खातेगांव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।