देवास

सिया से सिंंदनी मार्ग की प्रधानमंत्री संड़क योजना से जोडने की मांग

देवास। भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष कैलाश सुनानिया एवं राजेन्द्र पटेल बड़ा मालसापुरा ने बताया कि सिया से सिंदनी मार्ग जो कि 5 किमी का है उसकी हालत बहुत खराब हो रही है। जिसके कारण ग्रामीणोंं को अवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग पूरी तरह से कच्चा है और बारिश के कारण यहां पर अभी भी पानी और कीचड़ भरा हुआ है जिससे कि बच्चों को स्कूल जाने तथा आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कीचड़ एवं गड्डे होने से यहां दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला तथा बीमार को अस्पताल ले जाने में होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाए तथा इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए जिससे कि ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता हो सके।