दक्ष राणा राज्य स्तरिय बेडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में
देवास । भोपाल शहर मे चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता मे देवास के दक्ष राणा ने अपने योग्यता चक्र के अंतिम मुकाबले में जबलपुर के अर्ष जैन को 15।8 15।9 से पराजीत कर मुख्य चक्र मे प्रवेश करने का गौरव हासिल किया । देवास के सितारा खिलाड़ी दक्ष राणा ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिजन कोच हरेंद्र मलिक रोहित गुप्ता व रोहित खेड़ेकर को दिया । 11 वर्ष के यह खिलाड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले में मलिक बैडमिंटन अकैडमी मैं विगत 3 महीनों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । दक्ष की इस उपलब्धि पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट ,दिलीप बारोड, राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार,अजय राणा, जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा , विजय सिंह ठाकुर,अजय शास्त्री ,संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, मीना राव ,परमिंदर कौर टूटेजा ,विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, संतोष दभाड़े, हेमंत गोयल, शेलेंद राणा,विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे, दीपक परोचे आदि ने बधाई दी।