सारंगपुर

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर सारंगपुर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नंबर 01 बनाने हेतु कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में आम नागरिकों को कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया कि अपने आसपास गंदगी ना करें ना दूसरों को करने दें एवं अपने घर से निकलने वाला गीला एवं सूखा कचरा नगरपालिका के मैजिक वाहन में अलग-अलग बने हुए कंपार्टमेंट गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग डालें एवं खुले में ना फेंके साथ ही लोगों से अपील की गई कि नगर को नंबर वन बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें साथी लोगों को नारा दिया गया कि ग्रीन सारंगपुर क्लीन सारंगपुर बनाना है एवं गंदगी को अपने आसपास ना करें और ना दूसरों को करने के लिए प्रेरित किया गया उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रुपल प्रमोद सादानी ,उपाध्यक्ष हनीफ अच्छू हाफिज पार्षदगण सुनील पाल मुस्तनसीर सैफी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश कुमार सक्सेना ,आर एस आई दीपक रानवे, स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे, तरुण दरोगा ,सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।